May 26, 2024
बारूद फैक्ट्री हादसे के दोषियों पर कार्यवाही हो – दीपक बैज
मृतकों को 50 लाख, घायलों को 10 लाख मुआवजा दिया जाये
रायपुर. बारूद फैक्ट्री हादसे में मृत और घायलो के प्रति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा दुखद है। इस घटना के लिये जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार युद्ध स्तर पर वहां पर राहत बचाव कर्य तथा गायब लोगो का पता लगाये। बारूद फैक्ट्री के लाइसेंस एवं सुरक्षा मानकों की कब-कब सरकार ने जांच किया था उसको भी सार्वजनिक किया जाये तथा इस प्रकार के विस्फोटक एवं संवेदनशील सभी इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू तत्काल किया जाये। ताकि ऐसे घटना की कहीं और पुर्नावृत्ति नहीं हो पाये। घटना में मृत लोगों को 50 लाख और घायलों को 10 लाख मुआवजा पर्याप्त चिकित्सा दी जाये।
Related Posts

गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है ‘‘102 महतारी एक्सप्रेस सेवा’’

भाजपा बेईमानों से भरी पार्टी है, रमन सिंह के मुख से स्वाभिमान शब्द शोभा नहीं देता
