December 14, 2021
सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही, 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. नाम आरोपी (1) सत्यनारायण सूर्यवंशी पिता स्व.रामाधार सूर्यवंशी उम्र 37 साल निवासी कुंदरा पारा तिफरा। (2) नारायण साहू पिता जग्गू साहू उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी (3) भुजबल वर्मा पिता श्री घणी राम वर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास तिफरा। (4) रमेश कुमार मंगेशकर पिता राजकुमार मंगेशकर उम्र 18 वर्ष सत्य नगर अमेरी। (5) संजय साहू पिता पंचराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी sector-d यदुनंदन नगर तिफरा। (6) यशवंत मसीह पिता श्री बसंत मसीह 34 वर्ष निवासी अजय नगर अमेरी थाना सकरी। (7)आशिकी मसीह पिता बसंत मसीह उम्र 23 साल निवासी अजय नगर अमेरी थाना सकरी। (8) परमेश्वर गढ़वाल पिता संतराम गढ़वाल उम्र 35 वर्ष निवासी सत्य नगर तिफरा थाना सकरी। (9) समारू घोसले पिता श्री केजू घोसले उम्र 48 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप नगर तिफरा। आगे भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगीl नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया थाl उक्त निर्देशन के परिपालन मे थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थीl इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की इंडस्ट्रीज एरिया तिफरा के पास मैदान में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती पर पैसे के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैंl उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर। इंडस्ट्रीज एरिया तिफरा के पास मैदान को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गईl मौके पर कुल 9 जुआरियों को हिरासत में लेकर विधिवत तलाशी ली गईl जिसमें जुआरियों के कब्जे से कुल रकम 15330 एवं ताश पत्ती जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, अनिल साहू एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, बोधू कुमार, कमलेश शर्मा, अशोक कोर्राम, मुकेश दिव्य, संजय यादव, उमेंद्र खूंटे की अहम भूमिका रहीl