गांजा परिवहन करने वाले 5 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया थाl उक्त निर्देशन के परिपालन मे थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी lइसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की  दो व्यक्ति स्कूटी में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने सिरगिट्टी की ओर आ रहे हैं  lउक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर दुर्गा ऑयल मिल के पास मेन रोड सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई l स्कूटी क्रमांक सीजी 10 AZ 7845 में तो व्यक्ति विष्णु उर्फ विशाल देवांगन एवं लक्ष्मी नारायण कौशिक उर्फ गोलू के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा मिला ! दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताएं कि वह गीतिका कौशिक निवासी आवास पारा परसदा थाना चकरभाठा की दुकान से गांजा खरीद कर बेचने हेतु ले जा रहे हैं गीतिका कौशिक की दुकान पर दबिश देने पर दुकान में गीतिका कौशिक, राहुल केसरवानी ,सूरज ध्रुव   मिले जिनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के अनुसार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।  उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक देव मून सिंह पुहुप, महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, बोधू कुमार, कमलेश शर्मा, अफाक खान एवं छोटेलाल पटेल की अहम भूमिका रहीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!