January 25, 2024
अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही
बिलासपुर. दिनाँक 24/01/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि भेंड़ीमुड़ा रतनपुर का शुभम श्रीवास डबरापारा रतनपुर में पीपल पेंड़ के पास अवैध रूप से देषी शराब बिक्री करने के लिये रखा है। कि मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के डबरापारा रतनपुर जाकर रेड कार्यवाही किये, उक्त व्यक्ति के कब्जे से 34 पाव कुल 6.120 लीटर देशी प्लेन कीमती 2720 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि मेलाराम कठौतिया, आर. कीर्ति पैकरा, बसंत मानिकपुरी, अर्जून जाँगड़े, राकेश आनन्द, का विशेष योगदान रहा।