October 25, 2021
सार्वजनिक स्थल पर धारदार नुकीला हथियार लेकर लहराने वाला आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गणेश नगर नयापारा चौक सिरगिट्टी के पास अजय यादव नाम का व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को तथा आम लोगों को डरा धमका रहा है l की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर आरोपी अजय यादव को धारदार हथियार हाथ में लेकर लहराते हुए पकड़ा गयाl उक्त आरोपी के पास हथियार रखने सम्बन्धी कोई भी वैध दस्तावेज नही था। प्रकरण में आरोपी के कब्जे से धारदार नुकीला चाकू समक्ष गवाहों के जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपि को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैl उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक देव मून सिंह एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, रंजीत खलखो, धनराज , बोधु कुमार, कमलेश शर्मा, का सक्रिय योगदान रहाl