October 24, 2024

सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बने पहले सदस्य

जिलाध्यक्ष कुमावत ने विधायक कौशिक को दिलाई सक्रिय सदस्यता

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता महापर्व अभियान के दूसरे चरण में आज बिलासपुर में भी सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुवात कर दी गई प्रदेश के विभिन्न महत्पूर्ण दायित्वों में रहे भाजपा के कद्दावर नेता बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थित में पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कर जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरूआत की 16 अक्टूबर राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सक्रिय सदस्यता दिलाई और 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया और इसी के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में 18 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता प्रारंभ कर दी गई आज इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत द्वारा श्री कौशिक के निवास स्थान पहुंच कर उन्हें विधिवत सक्रिय सदस्यता का प्रपत्र दाखिल कराया गया श्री कौशिक का नाम जिले में उन नेताओं में शुमार है जिन्होंने पार्टी के पक्ष में बड़े बड़े दायित्वों का निर्वहन किया है वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर,नेता प्रतिपक्ष,प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष और महामंत्री जैसे महत्पूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं अतः जिला संगठन ने निर्णय लेते हुए उन्हें सर्वप्रथम पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिला कर जिले में अभियान का श्रीगणेश किया इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी को उसके संगठनात्मक संरचना के वजह से जाना जाता है जहां लोकतांत्रिक प्रकिया के अनुरूप पार्टी संगठन का विस्तार किया जाता है आज पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है पार्टी ने इसे सदस्यता महापर्व का नाम दिया है हम इसे संगठन महापर्व भी कह सकते हैं जिसमें लाखों करोड़ों कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ सदस्य बनाने सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं जिसकी परिणीति स्वरूप समूचे छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर जिले में हुई सदस्यता के आंकड़े को लेकर पार्टी संगठन उत्साहित है आने वाले समय में प्रत्येक स्तर पर गठन प्रक्रिया की शुरुवात की जाएगी ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सितंबर से अपनी सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता दिलाना भी शामिल है जिले के सभी वरिष्ठ नेता सहित पार्टी के ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने कम से कम पचास लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है सक्रिय सदस्य बनने के पात्र माने गए हैं प्रत्येक मंडलों में 200 सक्रिय सदस्य बनाने का प्रावधान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने की 15 साल से पुराने वाहनों की नीलामी की समीक्षा
Next post प्रदेश में बेची जा रही फिजियोथेरेपीस्ट की फर्जी डिग्री: आईएपी
error: Content is protected !!