September 28, 2024

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन

बलरामपुर. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नड्डा जी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु देव साय जी एवं प्रदेश भाजपा संगठन सचिव  पवन साय जी के आह्वान पर प्रदेश भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  सुरेंद्र पाटनी जी के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के समस्त प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने घरों के सामने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही बलरामपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा  जिला महामंत्री ओमप्रकास जयसावल , जे.पी.गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी प्रभारी धर्मेंद्र दुबे के विशेष सहयोग रहा* एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सकुन्तला सिंह पोर्ते , पिछड़ा प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष सैलु गुप्ता , रामकुमार कुशवाहा , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव , रामकृष्ण पटेल , भाजपा नेता गौरी शंकर अग्रवाल , आशीष केसरी , संजय सिंह , मुकेश गुप्ता  ने अपने टीम के साथ धरना दी  । बलरामपुर भाजपा जिला पदाधिकारी  सहित सभी मण्डलों में भाजपा कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किये ।

एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रतिनिधि दिवाकर द्विवेदी के साथ बलरामपुर एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपने घर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा  पश्चिम बंगाल ममता  की राज में की जा रही नरसंघार  लोक तंत्र की हत्या है जो घोर निंदनीय है ।  इसके पहले की बहुत देर हो जाए मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की जाती है जो अतिआवश्यक है ।

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ  प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी के अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के संयोजक एवं प्रदेश प्रतिनिधि* ममता बनर्जी सरकार और टीएमसी के गुंडों द्वारा पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या एवं हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी धरना के तहत लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए राजधानी रायपुर में भी एनजीओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अपने निवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया । एनजीओ प्रकोष्ठ के रायपुर जिलाध्यक्ष विजय जयसिंघानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद टीएमसी के गुंडों द्वारा जिस प्रकार से वहां भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व उनके घरों में आगजनी की जा रही है वह घोर निंदनीय है, जिसकी हम कड़े शब्दों में भत्सर्ना करते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पर जो ये हिंसा हो रही है, उझसे ऐसा प्रतीत होता है कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश रची जा रही है, और जिस प्रकार अपने मुंह पर मास्क नही लगाने पर कोरोना जैसी भयंकर महामारी की हम सभी पीड़ा झेल रहे हैं, उसी तरह यदि हम पश्चिम बंगाल में हो रही पर मुह में ताला लगा लेंगे तो इसकी पीड़ा आने वाली पीढ़ियों को झेलना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों की क्रूर हत्या के बुनियाद पर ममता निर्मम राज में बीजेपी वर्कर हुए शहीद : पूर्व मंत्री
Next post पूछता है भारत, काली टोपी नेकरधारी बटुक कहाँ हैं!!
error: Content is protected !!