एक्ट्रेस Lakshmi Manchu ने दिव्यांगों के लिए चलाई 100 किमी साइकल, जानिए वजह


नई दिल्ली. सिनेमा स्क्रीन के सितारों को अक्सर बड़ी-बड़ी कारों में घूमते देखा जाता है. लेकिन बीते दिन साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) लोगों के बीच साइकल पर सैर करती नजर आईं. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) ने 1-2 नहीं बल्कि पूरे 100 किलोमीटर तक साइकल की सवारी की. इतना ही नहीं अगर आप इस एक्ट्रेस के साइकल चलाने की वजह जानेंगे तो आप उनपर नाज किए बिना नहीं रह पाएंगे. इस साइकल राइड की तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कहां दौड़ाई साइकल
अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) ने रविवार को हैदराबाद में एक नेक कारण के लिए 100 किलोमीटर साइकिलिंग को पूरा किया. उन्होंने इस पहल को खेल के लिए विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए पूरा किया. अब लक्ष्मी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं थक रहे हैं.

कैप्शन में दिखा हौसला
ये तस्वीरें शेयर करते हुए लक्ष्मी ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप अपने दिमाग से ज्यादा वही हैं जो आपको होना चाहिए. 100 KMS: किया और किया! क्या अद्भुत और गौरवपूर्ण अहसास है!! सुपर सुपर मेरे 100 किलोमीटर पूरा करने और @adityamehtafoundation में पैरा एथलीटों के लिए चैरिटी बढ़ाने के लिए खुश हूं!’ इसके आगे उन्होंने लिखा है, ‘मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकलने और ऐसा करने के लिए मुझे यह अवसर देने के लिए @adityamehtafafoundation धन्यवाद.’

60 दिन से चल रही थी तैयारी
अपने अनुभव को साझा करते हुए, लक्ष्मी IANS से कहती हैं, ‘दूसरों के प्रति सहिष्णु होना और खुद के साथ सख्त होना. पिछले 60 दिनों से हर दिन मैं यही फॉलो कर रही हूं- सुबह 5 बजे उठना, अपनी सीमाएं बनाना और हर दिन कड़ी मेहनत करना.’ अभिनेत्री ने आदित्य मेहरा फाउंडेशन के कॉउज में भाग लिया और कहती हैं कि उन्हें इसकी प्रेरणा विभिन्न लोगों से मिली. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में लक्ष्मी तेलुगू वेब सीरीज, ‘पिट्टा कथलू’ में नजर आई थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!