Adam Gilchrist ने बांधे तारीफों के पुल, तो Rishabh Pant ने दिया ये जवाब


नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल में ही अपनी फील्डिंग के जरिए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) का शानदार कैच पकड़कर ये साबित किया था कि वो बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं.

गिली ने की पंत की तारीफ
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भी की है. गिली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कल बेन फोक्स (Ben Foakes) का दिन था और पंत का टाइम है, बहुत खूब.’

पंत हुए गदगद
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस ट्वीट को पढ़ने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. इतने महान खिलाड़ी की तरफ से तारीफ सुनकर वो रिप्लाइ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया, ये बहुत बड़ी कि आपकी तरफ से ये बात कही गई.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!