आदर्श पंजाबी महिला संस्था ने मनाया” महापर्व “

बिलासपुर. आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा सेंट्रल प्वाइंट होटल में एक सामान्य सभा आयोजित की गई। सभा में समय बद्धता के लिए सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।संस्था की अध्यक्ष पम्मी गुंबर ने बताया कि सभी त्योहारों को मिलाकर एक उत्सव के  रुप में “महापर्व ” मनाया गया ।सावन, मित्रता दिवस,पर्यावरण, रक्षा बंधन ,स्वतंत्रता दिवस ,जन्माष्टमी, आदि अनेक पर्वों को एक साथ मनाया। सभी पर्वों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।कृतांशा गुम्बर,नीतू चावला,अंकिता अजमानी ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए हमारी संस्कृति हमारी धरोहर “महापर्व”के विषय को इंगित करते हुए बहुत सुंदर कविता सुनाई. अनेकता में एकता  पर जसदीप खनूजा ने शानदार डांस किया ।हरलीन सलूजा,मोनिका लांबा,निमिता अजमानी,रवनीत टिब,गुरलीन अजमानी,हर्शा सलूजा,श्रेया टुटेजा,मिनिता सलूजा,अंकिता उपवेजा, एंव छाया ठकराल ने गणेश वंदना की।पश्चात श्रद्धा खंडूजा एवं मीनू भोगल ने सावन के महत्व को बताया और श्वेता छाबड़ा, नीत छाबड़ा,शालू छाबड़ा एवं ईशा मक्कड़ ने सावन के गीत गाकर डांस किया।मित्रता दिवस के लिए नीतू चावला एवं लक्की चावला ने जीवन में मित्र के महत्व को बताते हुए कहा की ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसका कोई मित्र ना हो इनके द्वारा बहुत अच्छी कविता पाठ किया गया और डिंपल ने बहुत सुंदर प्रस्तुती दी ।इसी क्रम में रक्षा बंधन भाई -बहन के पवित्र त्योहार का महत्व बताया सिमरन टुटेजा एंव मीनू उबेजा ने ।अशमीत वाधवा और चंचल सलूजा ने बहुुत मनमोहक नृत्य किया।राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस विषय पर रेशम कौर गंभीर और ज्योति खंडूजा ने देश भक्ति पर कविता सुनाई शाम ऐ आजादी पर रीमा टुटेजा,विभा उपवेजा,हरप्रीत अरोरा,ने शानदार डांस किया।संस्थापिका शशि आहूजा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूरी टीम को एवं विजेताओं को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई उमा छापरिया एंव प्रियंका बजाज ने।
कार्यक्रम में लकी ड्रा भी निकाले गए सास -बहू की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी ,मां -बेटी की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी ,देवरानी -जेठानी की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, ननद- भाभी की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, एवं दो सहेलियों के सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, का ड्रा निकाला गया जिसमें सभी विजेताओं को प्राइज दिया गया।आकर्षक लक्की गेम खिलाये गये और सभी ने हाऊजी का भी आनंद लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत कौर दुआ, महेंद्र कौर सलूजा,तेजीत गंभीर, कस्तूरी सेठी,रनबीर टुटेजा,दलजीत मक्कड़ ,उषा टुटेजा,बलजीत कौर अजमानी,दलजीत कौर सलूजा,सुनिता चावला,रानी छाबड़ा, मीना गुम्बर,रोजी भाटिया,रश्मि गुम्बर,नीशु भाटिया,अंजली सलूजा,लक्ष्मीत टुटेजा,रूबी वाधवा,निर्मलजीत छाबड़ा,रजनी चावला का विशेष सहयोग रहा।सभी उपस्थितों 200 लोगों को संस्था की तरफ से एक -एक पौधा भी गिफ्ट दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष पम्मी गुम्बर एंव सचिव श्रद्धा खंडूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!