आदर्श युवा मंच का आयोजन: लोक पर्व पोला पर होगी बैल दौड़ प्रतियोगिता

 

बिलासपुर. 23 अगस्त शनिवार छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला के अवसर पर पिछले 25 वर्षों से आयोजित आदर्श युवा मंच द्वारा स्वर्गीय श्री चंद मनुज  की स्मृति में बैल दौड़ एवं सजा- सज्जा प्रतियोगिता संध्या 4:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री शाला के मैदान में आयोजित हैकार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव होगें विशिष्ट अतिथि  राम शरण यादव पूर्व महापौर  प्रमोद नायक पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेंद्र शुक्ला  अभय नारायण राय  अमर बजाज समाज सेवीका श्रीमती किरण सिंह किसान नेता सुरेंद्र कश्यप  रमेश दुआ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे  संजय दुबे  चैयरमेन सीएमडी महाविद्यालय किसानों के उत्साह वर्धन हेतु लोक कला संस्कृति मंच मान भंवरा लालजी श्रीवास की प्रस्तुति की जावेगी।
प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों का सम्मान किया जाएगा तथा दौड़ एवं साज सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जावेगा, छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना वर्ष से चालू यह प्रतियोगिता लुप्त होती परंपराओं को पुनर्जीवित करने का एक सार्थक प्रयास है या महज प्रतियोगिता नहीं वरन वर्षों पुरानी परंपराओं को जीवंत रखते हुए वर्तमान पीढ़ी के मन में बैलों के प्रति आस्था एवं खेती किसानी में उनके महत्व को बताना है जो अन्नदाता के पुत्र से बढ़कर उनके जीवन यापन में सहयोग करते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!