Adelaide Test: Australia के कप्तान Tim Paine ने माना, Pink Ball से होती है परेशानी


एडिलेड. आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने शुक्रवार को डे-नाइट टेस्ट में  टीम इंडिया की खतरनाक बॉलिंग अटैक के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि दूर से आती गुलाबी गेंद (Pink Ball) को दूधिया रोशनी में देखना आसान नहीं है. पेन नाबाद 73 रन की पारी खेलकर टॉप स्कोरर रहे जिसके बावजूद उनकी टीम एडिलेड ओवल में मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई

टिम पेन (Tim Paine) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां, निश्चित रूप से तेज गेंदबाजी का स्तर बेहतरीन है. गुलाबी गेंद भी शायद इसका एक कारण है. इससे सामंजस्य बिठाना और इसे खेलना आसान नहीं है और मैं आपको बता सकता हूं कि यह खिलाड़ी के लिए मुश्किल है.’ एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में दूसरे दिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी जिसकी वजह से कुछ बल्लेबाजों ने ज्यादा सतर्कता भरा रवैया अपनाया. पहली पारी में 244 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 62 रन की कर ली.

पेन ने स्वीकार किया कि यह उनकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था. उन्होंने कहा, ‘हां, यह निश्चित रूप से हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है लेकिन इसका श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने (भारतीय गेंदबाजों ने) सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी की, हमें दबाव में ला दिया, हम लय हासिल नहीं कर सके या भागीदारियां नहीं बना सके, आज हम ऐसा नहीं कर सके. लेकिन हमारे शीर्ष क्रम ने अभी तक हमारे लिए अच्छा काम किया है.’

सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 4 विकेट जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत निश्चित रूप से वापसी करने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘अंत में, हमें लक्ष्य का पीछा करना होगा, हम जानते हैं कि यह चुनौतीपूर्ण होगा, हमारी गेंदबाजी शानदार है, कल कुछ भी हो सकता है.’

पेन ने कहा, ‘हम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को जानते हैं और कल नाथन लॉयन के शुरुआती 10 ओवरों में काफी मौके बने थे. हम तेजी से विकेट चटका सकते हैं और निश्चित रूप से हम यही करने की कोशिश करेंगे, स्कोरबोर्ड नियंत्रण में रखेंगे. उम्मीद करते हैं कि हम जहां तक मुमकिन हो, स्कोर कम से कम रख पाएंगे.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!