June 29, 2024

इमली की मदद पाकर जेल से छूटेगा आदित्य! लेकिन MLA उसके घर पर क्या कर रहा है?

नई दिल्ली. टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में काफी पेचीदा मोड़ देखने को मिल रहा है. कमरे में ड्रग्स मिलने के बाद आदित्य (Aditya) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिवार के साथ इमली (Imlie) जब थाने पहुंचेगी तो उसका झगड़ा प्रणब (Pranav) के साथ हो जाएगा. इसके बाद उसे इमली (Imlie) को प्रणब के साथ ही आदित्य वाले लॉकअप में बंद कर दिया जाएगा जहां वो बताएगी कि माजरा आखिर क्या है.

जेल से छूट जाएगा आदित्य
जाहिर तौर पर इमली (Imlie) इस राज का खुलासा करने वाली है कि आदित्य (Aditya) के कमरे में ड्रग्स छिपाने और उसे गिरफ्तार करवाने के पीछे आखिर किसका हाथ है. शो की कहानी में अभी कुछ बदलाव आने बाकी हैं लेकिन इसी बीच हम आपको बता दें कि इमली (Imlie) की वजह से जल्द ही आदित्य को जमानत मिल जाएगी. शो के बिहाइंड द सीन्स वीडियो में दिखाया गया है कि आदित्य (Aditya) को जेल से छोड़ दिया जाएगा.

किसने कराई आदी की जमानत?
लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आदित्य (Aditya) को जेल से छुड़वाने में किसी और का नहीं बल्कि MLA का ही हाथ होगा. बता दें कि आदित्य (Aditya) ने स्मगलर के साथ MLA की मीटिंग को रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद जब वह भाग रहा था तो उसके पीछे गुंडे पड़ गए थे. इसके कुछ ही वक्त बाद उसके कमरे से ड्रग्स बरामद की गई और ये पूरा घटनाक्रम एक ही दिशा में इशारा करता है.

आदी के घर पहुंच गया है MLA
हालांकि BTS वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि आदित्य (Aditya) के घर के बाहर कई सारी एम्बैसडर गाड़ियां खड़ी हुई हैं. यानि जाहिर तौर पर MLA अपने दल-बल के साथ आदित्य (Aditya) के घर पर धावा बोल चुका है. अब देखना होगा कि क्या आदित्य की जमानत MLA की वजह से हुई है? क्या MLA कोई बड़ी आफत लेकर आदित्य के घर आया है? ये सब जानने के लिए देखते रहिए इमली (Imlie) .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Tina Dutta ने सिर्फ चादर लपेटकर दिए पोज, Topless के बाद और बोल्ड हुईं एक्ट्रेस
Next post शोपियां में आतंकियों ने CRPF की टीम पर किया हमला, जवाबी फायरिंग में 1 नागरिक की मौत
error: Content is protected !!