प्रशासन अलर्ट…कोरिया बर्ड फ्लू की पुष्टि
कोरिया. जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में 12 मुर्गियों में इस खतरनाक वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं। जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म में 19 हजार से अधिक अंडों को नष्ट कर दिया। साथ ही करीब 10 हजार चूजों को भी नष्ट किया गया। इसके अलावा, 2,487 मुर्गियों और 2,448 बटेरों को भी मारकर नष्ट कर दिया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस मामले की पुष्टि भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज द्वारा की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कोरिया जिले के कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाई और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बर्ड फ्लू संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने पड़ोसी जिलों सूरजपुर और सरगुजा में भी सतर्कता बढ़ा दी है। संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।