हिंदी विवि के परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी पीजी)- 2022 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सीयूईटी की वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर लॉगइन कर 18 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व कौशलयुक्त शिक्षा प्रदान करने, उन्हें बेहतर मनुष्य बनाने, मानव मूल्य का बोध कराने एवं 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सज्ज है। बापू के नाम पर स्थापित और हिंदी को समर्पित यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में वर्णित मातृभाषा में शिक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा संलग्न है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को लागू करने की दृष्टि से विश्वविद्यालय अग्रणी है। विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी संपन्न बनाने की दृष्टि से विश्वविद्यालय में कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य है। विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से वाईफाई युक्त है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी परिसर में कहीं से भी अधिगम कर सकता है।
विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश केवल राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश प्ररीक्षा (सीयूईटी पीजी)- 2022 के माध्यम से ही होगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कुल 26 परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई होती है, तो वह आवेदन करने की प्रक्रिया को जानने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://hindivishwa.org/ को देख सकता है या निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800 2332 141 पर कार्यदिवस के कार्यालयीन समय फोन कर सकता है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को आवेदन अभी कर देना चाहिए, उन्हें अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए; इससे अभ्यर्थी आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या से बच सकते हैं। अभ्यर्थियों को नियमित विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहनी चाहिए, जिससे प्रवेश परीक्षा के संबंध में जारी सूचनाओं से वे अद्यतन हो सकें।