August 6, 2021
महाधिवक्ता ने मेयर, अटल और नायक का किया सम्मान
बिलासपुर. हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के द्वारा नवनियुक्त पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामशरण यादव का सम्मान हाई कोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में किया गया। महापौर रामशरण यादव ने कहा शहर के साथ ही जिले को भी विकास की गति मिलेगी अटल श्रीवास्तव के साथ ही प्रमोद नायक मिलकर काम करेंगे । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो जिम्मेदारी दी है। उसपे खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। जिले में पर्यटन के अपर सम्भावनाएं हैं इसे विकसित किया जाएगा। ताकि पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिले।