अधिवक्ताओ एवं उनके परिवार ने लिया जादूगर अजूबा के शो का आनंद और किया सम्मानित
बिलासपुर. भारत के सुप्रसिद्ध जादूगर सम्राट अजूबा का शो नयायधानी में मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बना हुआ है और शिव टॉकीज तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा है। यहां विशेष शो भी क्लब संस्था स्कूल आदि के किए प्रदर्शित किए जा रहे हैं और इसी कड़ी मे एक शो अधिवक्ताओ एवं उनके परिवार तथा दोस्तों के लिए आयोजीत किया गया। जिसमें सभी अधिवक्तगण अपने हफ्तेभर की तनाव एवं थकान के बाद आज सभी आधिवक्तगण अपने परिवार और दोस्तों के साथ जादू का शो देखने भारी संख्या में पहुचे, और खूब आनंद लिया। अधिवक्ताओ ने अपने शहर के बीच शुप्रसिद्ध जादूगर सम्राट अजूबा को पाकर एवं उनके हैरतंअगेज कारनामो को देखकर बहुत ही आश्चर्य चकित हुए।
अधिवक्ताओ द्वारा जादूगर साम्राट अजूबा का पुष्पहार एवं महिला अधिवक्ताओ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। सम्मानित करने वालो में शामिल थे
अधिवक्ता सचिन दिघ्रस्कर,
अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता दिनेश ठाकुर,
जिला आधिवक्त संघ बिलासपुर के अध्यक्ष चंद्रशेखर बजपेयी,
सीनियर आधिवक्त महेश चंद्र गुप्ता,संदीप द्वेवेदी
अनुराग पाण्डेय
रवि पाण्डेय, कमल किशोर सिंह
चंद्रप्रकाश जांगडे
जुगल किशोर पाण्डेय
नीलकंठ भोई
गौतम खेत्रपाल
शुश्री निरुपमा बाजपेई
श्रीमती रीता राजगीर।
अपने संबोधन मे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बाजपेयी कला और कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि जादूगर अजूबा के आने से एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरजन का अवसर हम सबको मिला। इनका जादू देखना एक सुखद अनुभूति का अहसास देता है।
आपने शो के दौरान जादूगर सम्राट अजूबा ने बताया कि उनका शो यहां सिर्फ 11फरवरी तक ही है।