भाजपा से जुड़े अधिवक्ता अपने पक्षकारों को भी केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएं

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर की बैठक आगामी दिनों में अधिवक्ताओं की भूमिका, संगठना विस्तार एवं निर्वाचन 2023 की तैयारियों के विषय को लेकर भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा से जुड़े अधिवक्ता बंधु अपने पक्षकारों को भी केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएं और ये जानकारियां बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भी साझा करें। अधिवक्ताओं का कार्यक्षेत्र चूंकि बेहद व्यापक होता है और समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से उनका जीवंत संबंध व संवाद होता है, इसलिए अधिवक्ता इस दायित्व का भली-भांति निर्वहन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के संयोजक यशवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ऐतिहासिक और गौरवान्वित विकास भारत में किया है और उनके नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर अग्रसर है इस विषय को रखते हुए विस्तार से लोगो को हमें केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना है। विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश कुमार मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे है वे भ्रष्ट अफसरों के साथ खड़े हैं, इससे राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों को बढ़ावा मिल रहा है, जब सरकार का ही भ्रष्ट अधिकारियों का कवच बनकर खड़ा हो तो भ्रष्टाचार को कोई रोक नहीं सकता, इस बात को हमें आमजनों के बीच रखना है।
बैठक में प्रमुख रूप से संजीव पाण्डेय, यशवंत सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, अरूण सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप तिवारी, विवेक पाण्डेय, मलय जहानी, अमित सोनी, गोपाल यादव, नंदनी कश्यप, गिरीश तिवारी, आदर्श गुप्ता, अजय सोनी, धन सिंह सोलंकी, अनिल सिंह, अर्जिवेश कौशिक, रामाधार बुनकर, अनु कश्यप, सौरभ पाण्डेय, मनीष कश्यप, गोरेलाल टण्डन, सुखसागर सोनवानी, मनीष भारद्वाज, योगेश मुदलियार सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!