कितनी हत्याओं के बाद सरकार मानेगी कानून व्यवस्था नहीं संभल रही; दीपक बैज
- भाजपा सरकार में अपराधी बेख़ौफ़, राजधानी में 2-2 हत्या 3-3 हत्या के प्रयास, थाने के सामने जिंदा जलाए जा रहे लोग
- दीवाली से लेकर अब तक राजधानी में 17 हत्याएं, मुख्यमंत्री के गृह ब्लाक में नाबालिक छात्रा से गैंगरेप
रायपुर। भाजपा सरकार राज्य की राजधानी सहित प्रदेश में अपराधों को रोकने में विफल साबित हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे, पुलिस लकीर पीटती नजर आती है। सरकार में बैठे हुये जिम्मेदार लोग अपराधों पर नियंत्रण की बात करने के बजाय बहानेबाजी और राजनैतिक बयान देकर घटना को नकारने में लगे रहते है। दीपावली के बाद से एक पखवाड़े में राजधानी रायपुर में 17 हत्याएं हो गयी है। आम आदमी रोज-रोज हो रही हत्याओं से दहशत में जी रहा। महिलायें अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कल एक ही दिन में राजधानी के विधानसभा के पास आमासिवनी में शराब दुकान के सामने दो-दो हत्याये हुई, पुरानी बस्ती थाने के चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल डालकर एक युवक को जिंदा जला दिया गया, तेलीबांधा में गवाह को धमकाने अपराधियों ने हमला कर दिया, दिनदहाड़े गोलियां चल रही है, गैंगवार हो रहे हैं। दीवाली के दिन ही राजधानी रायपुर में 9 हत्या हुई, दुर्ग में 4 हत्यायें हुई। दीवाली के बाद से लेकर अब तक राजधानी रायपुर में रोज हत्यायें हो रही है लेकिन यह सरकार आपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के क्षेत्र में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री के गृह ब्लाक में नाबालिक स्कूली छात्रा से गैंगरेप हुआ, आरोपी अब तक फरार हैं। कोरबा में स्कूल छात्रा से 5-5 लोगों ने दुष्कर्म किए। भाजपा की सरकार में अपराधी बेखौफ हैं, अपराध बेलगाम हो चुके हैं। अनुभवहीन गृह मंत्री की अकर्मण्यता की कीमत जनता चुका रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का पूरा फोकस कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में है। घर-घर शराब पहुंचाने “मनपसंद“ ऐप जारी किए गए है, हर तरह के अवैध नशे के कारोबार को सरकार का संरक्षण है जिसके चलते छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।