PAK के बाद अब Bangladesh में कट्टरपंथियों का निशाना बने Hindu, कई घरों में लगाई आग


ढाका. पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हुआ है. हमलावरों ने हिंदुओं के कई घरों में आग लगाई, मारपीट और लूटपाट की. इसके अलावा, उन्होंने कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया. घटना बांग्लादेश के खुलना जिले के रूपशा उपजिला के शियाली गांव में हुई. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल है.

Temple में रखीं मूर्तियों को किया खंडित

रिपोर्ट के अनुसार, 7 अगस्त को बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई घरों, दुकानों पर हमला किया और कई मंदिरों में तोड़फोड़ की. शुरुआती तौर पर चार मंदिरों को नुकसान की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि इस हमले में पड़ोस के गांववालों ने हिस्सा लिया. दंगाइयों ने मंदिर में रखीं भगवान की मूर्तियों को भी खंडित कर दिया.

30 से ज्यादा लोग हुए घायल

मारपीट में 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, दो पक्षों में हुई बहसबाजी के चलते ये हमले हुए. दंगाइयों ने सबसे पहले Shiali Mahasmashan temple को निशाना बनाया और इसके बाद वह लगातार हमले करते गए.

ऐसे Riots में बदल गई बहसबाजी  

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब नौ बजे हिंदू श्रद्धालुओं के एक समूह ने पूर्व पारा मंदिर से शियाली श्मशान घाट तक कीर्तन करते हुए जुलूस निकाला था. उन्होंने रास्ते में एक मस्जिद पार की थी, इस दौरान इमाम ने जुलूस का विरोध किया. जिसके बाद भक्तों और इमाम के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. दो समूहों के बीच छिड़े विवाद ने धीरे-धीरे दंगे का रूप ले लिया. इसके बाद कई हिंदू घरों, दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ हुई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!