अनाप-शनाप जीएसटी लगाकर 99 महीना लूट के बाद छूट का नाटक

रायपुर/20 सितंबर 2025। जीएसटी स्लैब में सुधार को लेकर भाजपा के द्वारा बयानबाजी को आर्थिक चोट से जख्मी जनता पर नमक छिड़कने वाला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जब जीएसटी लगाया तब इस क्रांतिकारी कदम बताया था, आर्थिक आजादी बतायें उसी दौरान ही कांग्रेस पार्टी ने जीएसटी की स्लैब को लेकर सवाल उठाए थे और जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला बताया था। आज भाजपा जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव को मास्टर स्ट्रोक बताकर खुद के हाथ से खुद का पीठ थपथपा रही है। आज वही भाजपा बेशर्मी से जीएसटी में बदलाव से हर गरीब परिवार का 50 हजार सलाना बचत होने का दावा कर जीएसटी में लूट को स्वीकार कर रही।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि 2017 से अब तक लगभग 99 महीना में रोजमर्रा की चीजों पर में लगे जीएसटी के कारण आम जनता को हर साल जो एक लाख रुपए से अधिक का आर्थिक चोट पहुंचा है, उसके लिए जिम्मेदार भी भाजपा ही है। 9 साल में हर गरीब परिवार से रोजमर्रा की चीजों में जीएसटी लगाकर 9 लाख रुपए वसूला गया, प्रत्येक परिवार का हर महीना लगभग 9 हजार रु. अतिरिक्त खर्च हुआ। किसानों का 200 करोड़ बचने का दावा कर रहे यानी 9 साल में किसानों से 1800 करोड़ रु. अतिरिक्त वसूला गया। ट्रैक्टर टायर में 10 हजार रु. 9 साल तक वसूला गया। तेल, साबुन, टूथपेस्ट, पनीर, सिलाई ,मशीन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, ट्रैक्टर ,टायर, बागवानी मशीन, खाद बनाने की मशीन, जैविक कीटनाशक, सिंचाई मशीनों, कृषि मशीनरी, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंक्लर पर 9 साल तक मनमाना जीएसटी वसूला गया ।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू अव्यवहारिक अन्यायपूर्ण जीएसटी के चलते प्रदेश के आम लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है लगातार कांग्रेस पार्टी जीएसटी के स्लैब में बदलाव की मांग करते रही लेकिन भाजपा की सरकार मनमानी कर रही थी जनता को आर्थिक चोट पहुंचाने के बाद जीएसटी में बदलाव किया गया इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।