Samsung के बाद अब Realme ने दिया यूजर्स को झटका, बढ़ाए इन Smartphones के दाम, जानिए नई कीमत


नई दिल्ली. आज कल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में काफी प्रतियोगिता चल रही है. सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को सभी फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स देना चाहती हैं और साथ ही उनकी कोशिश रहती है कि फोन का दाम भी बहुत अधिक न हो. रियलमी भी ऐसा ही एक ब्रांड है. लेकिन अब रियलमी ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि वे अपने कई फोन की कीमत को बढ़ा रहा है. आइए जानते हैं आखिर बात क्या है…

क्यों बढ़ रहे हैं स्मार्टफोन्स के दाम 

आपको बता दें कि रियलमी ने अपने स्मार्टफोन्स के दाम को बढ़ाने का ऐलान कॉम्पोनेन्ट शॉर्टेज के चलते किया है. इस कॉम्पोनेन्ट शॉर्टेज का सामना केवल रियलमी नहीं बल्कि बाकी कंपनियों को भी करना पड़ रहा है. सैमसंग ने भी इसी कमी के चलते अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को बढ़ाया है. कॉम्पोनेन्ट शॉर्टेज यानी मोबाइल के कुछ अंगों की कमी होना या फिर कुछ पार्ट्स का बहुत महंगा हो जाना. ऐसे में कंपनियों को मजबूरन अपने स्मार्टफोन्स का दाम बढ़ाना पड़ रहा है. सैमसंग, रियलमी, माइक्रोमैक्स और कई और कंपनियों ने इस शॉर्टेज के चलते फोन की कीमत को बढ़ाया है.

रियलमी की सी-सीरीज के दाम में हुए बदलाव 

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर रियलमी के इस ऐलान से पहले ही फोन्स की कीमत के बढ़ने की सूचना दी थी. रियलमी की सी-सीरीज के स्मार्टफोन्स के दाम कितने बढ़े हैं और नए दाम क्या हैं, आइए देखें.

2021 में आया 2+32GB वाले C11 की कीमत 300 रुपये बढ़ गई और अब इसका दाम 7,299 रुपये है. C11 के ही दूसरे, 4+64GB वाले वेरिएंट की कीमत भी 300 रुपये से बढ़ी है और अब 8,799 रुपये हो गई है. C21 के दोनों मॉडल की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है जिसके बाद 3+32GB वाला वेरिएंट 8,999 रुपये का हो गया है और 4+64GB वाला मॉडल 9,999 रुपये का मिलेगा. अगर आप C25s खरीदने की सोच थे हैं तो उसके दोनों मॉडल्स की कीमत भी 500 रुपये से बढ़ गई है और अब G85 4+64GB 10,999 रुपये का पड़ेगा और G85 4+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये का पड़ेगा.

आने वाले रियलमी 8 के मॉडल्स पर इसका असर 

रियलमी 8 सीरीज के फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. अब उनकी कीमत में भी बदलाव देखा जाएगा. इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स का दाम 1,000 रुपये बढ़ाया गया है. बढ़त के बाद इस सीरीज का 6+128GB वाला 4G वेरिएंट अब 16,999 रुपये का पड़ेगा और 8+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये का पड़ेगा. अगर इस रियलमी 8 सीरीज के 5G सुविधा वाले वेरिएंट की बात करें तो 4+64GB वाले मॉडल की कीमत 15,499 रुपये होगी, 4+128GB वेरिएंट 16,499 रुपये का होगा और 8+128GB वाला स्मार्टफोन आपको 18,499 रुपये का पड़ेगा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!