February 13, 2025

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में की गई कटौती के विरोध में जगह-जगह किया जाएगा आंदोलन- रमेश यदु

 बिलासपुर। राज्य में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को शून्य कर दिया गया है। जिन जातियों के दम पर सरकार बनती है उन्हीं जाति वर्ग के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर सरकार बात करना नहीं चाहती। राज्य के 33 जिलों में एक भी जिले को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है। आरक्षण की मांग को लेकर जगह-जगह आंदोलन किया जाएगा। जनता तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगे। उक्त बातें छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कही। प्रेस क्लब बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री रमेश यदु ने कहा कि यह पहली सरकार जिन्होंने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को शून्य घोषित कर दिया है। राज्य में पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या 50 प्रतिशत है। नगर पालिका, नगर पंचायतों में संख्या होने के बाद भी ओबीसी वर्ग को इसका लाभ नहीं दिया गया। सुनियोजित ढंग से विधानसभा में भी आरक्षण के मुद्दे को दबाकर रखा गया। एसटी वर्ग भी आरक्षण विरोधी नीति को लेकर सरकार को कोस रही है। हाईकोर्ट से भी अधिसूचना जारी होने के बाद भी पिछड़ी जाति के लोगों को दर किनार किया जा रहा है। वनांचल बस्तर-सरगुजा जैसे क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या लगभग 54 प्रतिशत है। इसके बाद भी सरकार आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। इस वर्ग के विधायक और मंत्री भी पार्टी के खूंटे से बंधे हुए हैं, कुछ कह नहीं पा रहे हैं। आरक्षण की इस गंभीर समस्या को लेकर जन-जन तक आवाज उठाई जाएगी। जगह-जगह आंदोलन किया जाएगा। सरकार की नीति को रीति को लेकर आम जनता सोचने को मजबूर हो गई। समाज को जोडऩे का काम करने वाले ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया गया है। जबकि संविधान के पांचवी अनुसूची में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी राज्य की विष्णुदेव सरकार अपनी अगल नीति चलाकर मनामानी का परिचय दे रही है। सरकार अगर आरक्षण को लेकर नई व्यवस्था नहीं बनाएगी तो छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ हर लड़ाई लडऩे को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
Next post चार गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई
error: Content is protected !!