July 7, 2024

कृषि मंत्री रामविचार ने किया “एक गांव, एक फसल” का आव्हान

कृषि विज्ञान केन्द्रों की 3 दिवसीय 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला 

प्राकृतिक खेती के थीम में मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड

बिलासपुर .  इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए..आपको बता दे कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला’ के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कई बाते कहीं…कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक गांव, एक फसल” का आव्हान किया है…वही कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल ने कहा कि कृषि के विकास और किसानों को समृद्ध बनाने में केवीके का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मूल रूप से कृषि विश्वविद्यालय का काम शिक्षा विस्तार और शोध का है। लेकिन वास्तव में कृषि विद्यालय के शोध को किसानों तक पहुंचाने का काम कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया गया है। मिलेट फसलों कोदो-कुटकी का अच्छा बाजार का भी उपलब्ध हो रहा है। मिलेट फसल के अच्छे भाव मिलने से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर को प्राकृतिक खेती के थीम में बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड मिला जिसे केंद्र की डॉ.शिल्पा कौशिक ने प्रस्तुत किया था तथा कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर को बेस्ट एग्जिबिशन स्टॉल का अवार्ड मिला, डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन मैं ,डॉ. शिल्पा कौशिक ,डॉ .अमित शुक्ला ,जयंत साहू , डॉ.निवेदिता पाठक ,डॉ.चंचला रानी पटेल, , प्रकाश मिंज,,डॉ .एकता ताम्रकार ,सुशीला ओहदार शामिल रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नवीन दांडिक कानून में पुलिस अधिकारियों की विधिक सहायता करें – सुषमा सिंह
Next post 24 दिन की पुत्री को मां ने कुंआ में फेककर की गई हत्या
error: Content is protected !!