March 3, 2023
बिलासपुर को एम्स की सौगात : स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव का महाराणा प्रताप चौक में होगा भव्य स्वागत
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने आज विधानसभा में बिलासपुर में एम्स की स्थापना की घोषणा की , जो बिलासपुर के स्वास्थ्य सेवा के लिए बड़ी उपलब्धि है ,जहां सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज सक्षम और काबिल डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा ,साथ ही बिलासपुर में एम्स बनने से बिलासपुर ,सरगुजा, रायगढ़, जशपुर ,कोरबा सहित सुदूर अंचल की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी ,
माननीय मंत्री जी के इस ऐतिहासिक घोषणा करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज 3 मार्च को शाम 6.30 बजे महाराणा प्रताप चौक में स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी एस सिंह देव जी का बिलासपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा ,
अतः प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, आयोग, मंडल, निगम,अपैक्स बैंक, बोर्ड के पदाधिकारीगण, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष,अरपा बेसिन प्राधिकरण ,मंडी , सभापति,निर्वाचित जन प्रतिनीधिगण, ज़िला कांग्रेस/शहर कांग्रेस/सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी / सभी ज़ोन के पदाधिकारीगण,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के पार्षद,एमआईसी सदस्य, एल्डरमेन,ज़िला पंचायत /जनपद के सदस्य गण, एनएसयूआई,आईटी सेल, सोशल मीडिया, मोर्चा, विभाग , प्रकोष्ठ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण,सादर आमंत्रित है।