AIMIM विधायक ने मेडिकल ऑफिसर को पीटा, केस दर्ज
नासिक. एआईएमआईएम(AIMIM) के विधायक मौलाना मुफ्ती मोहम्मद और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मेडिकल ऑफिसर को पीटने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को विधायक ने मालेगांव के जनरल हॉस्पिटल के एक मेडिकल ऑफिसर को पीटा था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, रात 8 बजे के करीब मालेगांव सेंट्रल के विधायक अपने समर्थकों के साथ हॉस्पिटल आए और स्टाफ को गालियां देने लगे. इसके बाद वह मेडिकल ऑफिसर डॉ. किशोर डांगे के ऑफिस में घुस गए और उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने डॉ. किशोर को धमकी दी और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और दूसरे स्टाफ धरने पर बैठ गए हैं.
इनका कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वो अपना धरना खत्म नहीं करेंगे. डॉक्टर डांगे ने इसके बाद मालेगांव सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 353, 332, 342, 341, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.