November 22, 2024

SP-RLD गठबंधन पर AIMIM का बड़ा हमला, ओवैसी ने पूछा इस सवाल का जवाब

नई दिल्ली. एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) के साथ साथ समाजवादी पार्टी (SP) और रालोद (RLD) गठबंधन पर निशाना साधा है. अपने एक खास इंटरव्यू में ओवाैसी ने कहा, ‘हम सिर्फ वोट डालने वाले ही नहीं हम वोट हासिल करने वाले भी हैं.’

SP और रालोद गठबंधन पर निशाना

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में अल्पसंख्यकों की राजनीति करने वाली पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब वो और उनका समाज मुश्किलों के तूफानों से गुजर रहे थे उस वक्त यह दोनों पार्टियां कहां थी. ये कहीं पर भी दिखाई न दिए. पूछिए ट्रिपल तलाक का गलत कानून जब बीजेपी (BJP) लेकर आई तो पूछिए सपा (SP) और RLD से आपकी इसपर क्या राय है तो जुबान खामोश हो जायेगी.’

एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इस समय यूपी चुनाव (UP Election 2022) में सक्रिय हैं. पिछले दिनों उनकी गाड़ी पर हमला हुआ था.

दुआओं का दौर जारी

इस बीच उनकी सलामती के लिए दुआएं लगातार मांगी जा रही हैं. AIMIM चीफ सलामत रहें, इसके लिए उनके समर्थकों ने 100 बकरों की कुर्बानी दी है. इंडिया टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक बकरों की यह कुर्बानी हैदराबाद के एक व्यापारी ने दी है. मालाकपेट विधायक और AIMIM नेता अहमद बलाला की मौजूदगी में व्यापारी ने यह कुर्बानी दी. उन्होंने कहा, ‘हम अपने नेता की लंबी उम्र के लिए कुर्बानी दे रहे हैं.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच 3 फरवरी को ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग की थी. इस केस में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी  के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बेहद परेशान हैं Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट, कैप्शन से खुला राज
Next post आज लखनऊ पहुंचेंगी WB की सीएम ममता बनर्जी, बंगाली समुदाय के बीच करेंगी SP का प्रचार
error: Content is protected !!