हिमाचल में आफत की बारिश में ‘देवदूत’ बने वायुसेना के जवान

चंडीगढ़. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने जुलाई और अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत कार्यों के दौरान 226 उड़ानें भरकर 1330 लोगों को बचाया। इस दौरान 45 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि भारतीय वायुसेना ने पहाड़ी राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए चिनूक, एमआई-17 और चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। चंद्रताल और समुंदर टापू क्षेत्रों में बचाव कार्यों के लिए 11 से 31 जुलाई तक दो एमआई-17 वी 5, एक एमआई-17 वी और दो चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। आपदा राहत दल ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर राशन, दवाएं और आवश्यक आपूर्ति पहुंचाई गई।

चंडीगढ़ से एक चिनूक हेलीकॉप्टर ने शिमला में 18 सैनिकों के साथ एक इंजीनियर रेजिमेंट के तीन टन वजनी खुदाई उपकरणों को तैनात किया, ताकि ढहे हुए मंदिर का मलबा हटाया जा सके और बचाव कार्य में सहायता की जा सके। पठानकोट में दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे, जो मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण कटे हुए इलाकों में व्यापक बचाव अभियान चला रहे थे। भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो ने भी अंतिम नागरिक तक पहुंचकर बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, चाहे वह विंचिंग हो या जमीनी बचाव। कुल्लू में एमआई-17 1वी द्वारा दो नागरिकों को बचाने के लिए तत्काल हताहत निकासी प्रतिक्रिया बढ़ा दी गई।

अगस्त के मध्य में, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण एक बार फिर अचानक आई बाढ़ के कारण फतेहपुर और इंदौरा जिलों में गंभीर क्षति हुई। हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत अभियान 15 अगस्त को फिर से शुरू किये गये। 24 अगस्त को बाढ़ के कारण कट गए क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्यों के लिए राज्य सरकार से और अनुरोध प्राप्त हुए और पठानकोट से संचालन शुरू किया गया। चार मरीज़, जो गंभीर थे, को भी हवाई मार्ग से पीजीआई, चंडीगढ़ ले जाया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!