December 8, 2021
अजय जाखड़ को भारत कृषक समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया : अतुल सचदेवा
जयपुर में भारत कृषक समाज ऑल इंडिया काउंसिल मीटिंग हुई 3 और 4 दिसंबर को जयपुर में हुई इसी में सभी मेंबर ने ने हिस्सा लिया. भारत के 28 राज्यों के मेंबरों ने हिस्सा लिया. उसमें अजय जाखड़ को तीसरी बार सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
डॉक्टर नरेंद्र सिंह राणा ने दिल्ली से गवर्निंग बॉडी मेंबर ने जाखड़ साहब को शुभकामनाएं दी. कृषि के ऊपर पूरी चर्चा हुई और किसानों के विकास के लिए भी बातचीत की गई.
सभी राज्यों के मेंबरों ने अपने विचार रखे Dr Narender राणा ने बताया कि सभी किसानों ने अपने अपने मुद्दे अपने-अपने राज्यों के रखे और इसी के विकास की ओर विशेष ध्यान के लिए जोर दिया गया