पुलिसकर्मी के घर से एके-47 और कारतूस गायब
बलरामपुर. जिले में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एक पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चुरा लिए। इसके साथ ही, चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण भी उड़ा लिए। यह वारदात गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई, जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। चोरी की यह घटना गांधीचौक के पास आरक्षक आशीष तिर्की के घर में घटी, जो गांधीनगर थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। आशीष तिर्की वर्तमान में जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के रूप में तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, चोरों ने बड़ी चालाकी से घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया और अत्याधुनिक एके-47 राइफल सहित 90 राउंड कारतूस अपने साथ ले गए।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
एके-47 जैसी घातक राइफल और कारतूस चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और संदिग्धों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। गांधीनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।