November 15, 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया राष्ट्रीय गौरव जनजाति दिवस
बिलासपुर. रिवर व्यू बिलासपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया आयोजन में विद्यार्थियों ने भारत का मानचित्र बनाकर 11000 दीपोत्सव प्रज्जवलित किया कार्यक्रम में संगोष्ठी का आयोजन हुआ कार्यक्रम की संगोष्ठी की अध्यक्षता बिलासपुर के संजीवनी अस्पताल के संचालक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ संचालक डॉ विनोद तिवारी ने किया अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा अंग्रेजी शासन को चुनौती देने वाले पहले से जनजातीय नेता थे जिन्होंने अपने गुरुओं के कारण अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए उनके योगदान से देश के युवाओं को सीखने की जरूरत है कि राष्ट्र की सेवा समाज का दायित्व और संस्कृति का समर्थन ही जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कार्यक्रम में बतौर वक्ता अपना वक्तव्य रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि आज समाज जाति धर्म संप्रदाय में बिखरा हुआ है इससे भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेने की जरूरत है उन्होंने 25 वर्ष की अवस्था में राष्ट्र समाज एवं जनजातियों के अंदर जन चेतना एवं स्वतंत्रता का भाव जागृत किया साथ में मणिपुर में हुए आतंकवादी हमले में रायगढ़ के वीर सपूत विप्लव त्रिपाठी एवं उनके परिवार के शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमित बघेल प्रान्त सह संगठन मंत्री महेश साकेत जी महानगर मंत्री आयुष तिवारी अतिथि पूर्व कार्यकर्ता संत कुमार जी डॉ विनोद तिवारी जी यज्ञदत्त वर्मा प्रतीक्षा पांडे आर्य शर्मा आस्था अवंतिका आरती अमन कुमार श्रेयस अवस्थी इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।