अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एयू के सामने किया धरना प्रदर्शन


बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। बाहर घंटों तक नारेबाजी के बाद प्रशासन होश में आया। तब विश्वविद्यालय के कुलसचिव के सामने महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने मांग रखी। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क करने का निर्णय लिया गया था। जिसको 4 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद अभी तक विद्यार्थियों को शुल्क वापस नहीं किया गया था।


इस विषय पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया उसके बाद कुलसचिव के द्वारा यह निर्णय लिया गया की हम ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी उसमें अप्लाई करेंगे और विद्यार्थी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस तरह का निर्णय कुलसचिव के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा लिया गया और अन्य विषय भी विद्यार्थी परिषद ने शासकीय विश्वविद्यालय utd में छात्राओं की ट्यूशन फीस को माफ करने की मांग की।


इस मौके पर महानगर मंत्री आयुष तिवारी, प्रदेश सहमंत्री प्रतीक्षा पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अमन कुमार, विद्यार्थी विस्तारक यगदत्त वर्मा, प्रकाश श्रीवास, शिवा पांडेय, कुणाल मिश्रा, आतिश ठाकुर, हिमांशु कौशिक, साक्षी ठाकुर, भव्या शुक्ला, श्रुति तिवारी, प्रभात राय, श्रेयश अवस्थी, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!