November 25, 2024

अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, पत्नी डिंपल के पॉजिटिव होने के बाद CM योगी ने जाना हाल

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की  है.

अखिलेश यादव को किया फोन

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. आपको बता दें कि इससे पहले डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘मैंने कोविड जांच करायी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है. फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को आइसोलेशन में रखा है. हाल फिलहाल में मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वो भी जल्द अपनी कोरोना जांच कराएं.’

पुत्री भी कोरोना संक्रमित

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के संक्रमित होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए फोन पर सपा अध्यक्ष से उनका और परिवार का हालचाल पूछा. CM योगी ने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की. आपको बता दें कि सरकार के बयान में अखिलेश की पुत्री के भी संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन डिंपल के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नही हैं.

अखिलेश भी हो चुके हैं संक्रमित

गौरतलब है कि महामारी की पिछली लहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे. गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस समय अपने समाजवादी विजय रथ की यात्रा को लेकर फिलहाल मैनपुरी में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL 2022 को लेकर छाए संकट के बादल! इस वजह से ‘टेंशन’ में दिख रही BCCI
Next post राम मंदिर के नजदीक जमीनों की खरीद फरोख्त के मामले में CM योगी ने दिए जांच के आदेश
error: Content is protected !!