अमित शाह के ‘JAM’ वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, इन तीन शब्दों से दिया जवाब

लखनऊ. यूपी (UP) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह के सपा के JAM वाले बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा के JAM का मतलब है, J से झूठ, A से अहंकार और M का मतलब है महंगाई. दरअसल, शाह ने शनिवार को आजमगढ़ से अखिलेश यादव पर निशाना साधा था.

कुशीनगर में बरसे अखिलेश

आपको बता दें कि अखिलेश यादव रविवार को कुशीनगर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के सपा के JAM वाले बयान पर पलटवार किया. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने आजमगढ़ से अखिलेश यादव पर निशाना साधा था.

‘किसानों की परवाह नहीं’

अखिलेश यादव ने ये भी कहा, ‘किसानों की जान जा चुकी है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोप हैं. किसानों को कुचल दिया इनको और मौका मिला तो संविधान तक कुचल देंगे. इन लोगों ने समाजवादियों के काम पर रंग और नाम बदलने का काम किया है. कुशीनगर को पहचान दिलाने की बात करने वालों ने समाजवादी पार्टी के कामों का क्रेडिट लेने की कोशिश की है.

क्या कहा था गृह मंत्री शाह ने?

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को आजमगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी थी. आजमगढ़ से अखिलेश यादव सांसद हैं. ऐसे में अमित शाह ने अखिलेश यादव और सपा पर जमकर निशाना साधा था.

शाह ने कहा था, मोदी जी JAM लाए हैं. ताकि भ्रष्टाचार के बिना खरीदी हो सके. J का मतलब है जनधन खाता, A का मतलब आधार और M का मतलब है हर हाथ में मोबाइल. उन्होंने कहा, मैंने गुजरात में ये बयान दिया. तो सपा के नेता ने कहा कि हम भी JAM लाए हैं. सपा के JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजमखान और M का मतलब मुख्तार.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!