BJP में शामिल हो चुके मुलायम सिंह के समधी का तीखा हमला, उड़ जाएगी अखिलेश यादव की नींद

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले शह और मात खेल जारी है. जहां एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) जैसे बड़े नेता बीजेपी (BJP) छोड़ समाजवादी पार्टी (SP) ज्वाइन कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी और फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव (Hariom Yadav) सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. समाजवादी पार्टी से तीन बार विधायक रहे हरिओम यादव ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की.

प्रोफेसर रामगोपाल पर हरिओम यादव का बड़ा आरोप

मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव और उनका बेटा समाजवादी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रहा है. मुलायम सिंह यादव ने मुझसे कहा था कि रामगोपाल यादव, अखिलेश को बर्बाद कर देगा.

ग्राम सभा का चुनाव नहीं जीत सकते रामगोपाल- हरिओम यादव

हरिओम यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव ग्राम सभा का चुनाव नहीं जीत सकते, वो पिछले दरवाजे से राज्य सभा जाते हैं. रामगोपाल यादव को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि बाप-बेटे को चुनौती है हमसे चुनाव लड़ लें और जमानत बचा लें तो देखिए.

शिवपाल यादव का अपमान हुआ- हरिओम यादव

बीजेपी में शामिल हो चुके हरिओम यादव ने कहा कि शिवपाल यादव का भी अपमान हुआ. वो अच्छे नेता हैं. उनको ही पार्टी से बाहर रखा गया. बाप-बेटे समाजवादी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!