May 8, 2021
अक्षर साहित्य परिषद ने रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती पर काव्य गोष्ठी किया
चांपा. सात मई को अक्षर साहित्य परिषद द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता तथा राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई । इस वर्चुअल कार्यक्रम मे प्रथम सत्र मे डा. रमाकांत सोनी ,महेश राठौर ने रविन्द्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे । दूसरे सत्र मे काव्य गोष्ठी हुई जिसमें प्रहलाद वैष्णव, शशिभूषण सोनी, डा.शुभम गुप्ता, डा.रमाकांत सोनी, रामनारायण प्रधान, महेश राठौर, अनंत थवाईत, महावीर सोनी, नंदकुमार देवांगन, श्रीमती कल्याणी केशरवानी, श्रीमती शांता गुप्ता, श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी,श्रीमती कविता थवाईत ने काव्यपाठ किया । कार्यक्रम का संचालन रामनारायण प्रधान एवं आभार प्रगट डा.रमाकांत सोनी ने किया। इस वर्चुअल कार्यक्रम मे श्रीमती गायत्री ठाकुर , श्रीमती नीरा प्रधान, सागर सोनी ,आयुष स्वर्णकार,सागर प्रधान समीर सोनी, सर्वेश सोनी तथा विवेक गुप्ता ने सहभागिता निभाते हुए काव्यपाठ का आनंद उठाया।