May 19, 2021
एल्डरमैनों ने गरीबों को वितरित किए सूखा राशन
बिलासपुर. नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया के निर्देशानुसार यतीश गोयल एल्डरमैन नगर पालिक निगम बिलासपुर एवं चट्टुअवस्थी, संतोष साहू, अभिषेक सिंह ठाकुर, नवीन गुप्ता, मौसम बोले, केशव गोले एवं सेयज सोनकर के द्वारा नगर पालिक निगम बिलासपुर जोन-2 सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को सूखा राशन का वितरण एल्डरमैन निधि अंतर्गत किया गया।