June 2, 2023
अलर्ट: आंधी-तूफान की संभावना, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
बिलासपुर . मौसम विभाग से मिली जानाकरी के मुताबिक प्रदेश का मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं की वजह अगले 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो जगहों पर लू चलने की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर लू जैसी स्थिति बन सकती है। खासकर बिलासपुर संभाग में मुंगेली, जांजगीर और रायगढ़ जिले में लू चल सकती है, वहीं राजनांदगांव जिले में भी लू जैसी स्थिति बन सकती है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक शुष्क हवाओं के आने का सिलसिला जारी है लेकिन कुछ जगहों पर अंधड़ और हल्की बारिश भी हो सकती है।प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। कुछ जिलों में लू चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में लू के लिए अलर्ट जारी किया है।
Related Posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एआईसीसी के महासचिव तारिक अनवर का दौरा कार्यक्रम

रेल कर्मचारियों के साथ केंद्र की सरकार ने किया सौतेला व्यवहार – शैलेश.
