Alia Bhatt Birthday : देर रात करण जौहर ने दी ग्रैंड पार्टी, शामिल हुए ये सितारे


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कामयाब कलाकारों में से एक हैं. आलिया भट्ट आज यानी 15 मार्च को अपना जन्मदिन (Alia Bhatt Birthday) मना रही हैं. इस मौके पर उनके बॉलीवुड गॉडफादर करण जौहर (Karan Johar) ने ग्रैंड पार्टी दी है.

कौन-कौन था शामिल
इस पार्टी में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) जैसे बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. सोशल मीडिया पर इस मिडनाइट ग्रैंड बर्थडे बैश की तस्वीरें छाई हुई हैं.

किसके साथ पहुंचीं आलिया
पार्टी में आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन शाहीन भी पहुंची थीं. शाहीन लंबे समय बाद आलिया के संग स्पॉट हुईं. इस कार में आलिया के संग फिल्ममेकर शकुन बत्रा भी नजर आए.

मलाइका और अर्जुन पहुंचे साथ
पार्टी में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक साथ एक ही कार में गए. दोनों को साथ देखते ही मीडिया के कैमरों ने उन्हें तस्वीरों में कैद कर लिया. मलाइका वाइट टॉप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

28 की हुईं आलिया
गौरतलब है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज 28 साल की हो गई हैं. ऐसे में बॉलीवुड में उनके सबसे करीबी माने जाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने घर पर एक आलीशान पार्टी देकर सरप्राइज दिया है. अब आलिया के दोस्त उनका बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनकी बर्थेडे पार्टी में शामिल हुए हैं.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!