चक्का जाम करने वाले सभी 12 आरोपियों को तखतपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफतार
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा दिनांक 10.07.2025 को बिलासपुर मुगेली मुख्य मार्ग मे मनियारी पुल के पास तखतपुर मे चक्का जाम करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी करने हेतु निर्देश किया गया था, जिसके परिपालन में तखतपुर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में शामिल सभी 12 आरोपियों को आज विधिवत गिरफतार किया गया तथा पृथक से 170, 126, 135 (3) BNSS के तहत श्रीमान कार्यपालक दण्डाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
➤ गिरफतार आरोपियों के नाम –
01. बादल निर्मलकर पिता दिनेश उम्र 18 साल 05 माह निवासी वार्ड क्रमांक 03 तखतपुर
02. इंद्राज सिंह ठाकुर पिता विरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 19 साल वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड तखतपुर
03. विरेन्द्र उर्फ विरू ताम्रकार पिता तिलक उम्र 24 साल निवासी तमेर पारा तखतपुर
04 राजू निर्मलकर पिता दिलाराम उम्र 25 साल निवासी वार्ड 06 पाठकपारा तखतपुर जिला बिलासपुर
05 शैलेन्द्र मानिकपुरी पिता स्व लक्ष्मण उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड तखतपुर
06. करन गोस्वामी पिता दिलीप गोस्वामी उम्र 18 वर्ष 05 माह वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर
07. दीनु सिह ठाकुर पिता लक्ष्मण ठाकुर उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 तखतपुर
08. अभय क्षत्री पिता राजू क्षत्री उम्र 19 साल निवासी कुम्हारपारा बरेला जिला मुंगेली
09. दीपक यादव पिता लक्ष्मीकांत उम्र 19 साल निवासी बहुरता थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
10 अमर निर्मलकर पिता संतन उम्र 20 साल साकिन टिकरीपारा तखतपुर जिला बिलासपुर
11 जय दीप श्रीवास पिता रेखा राम श्रीवास उम्र 18 साल 11 माह निवासी बहुरता थाना तखतपुर
12. रवि श्रीवास पिता नकुल प्रसाद धुरी उम्र 20 साल निवासी मंडी चैक तखतपुर जिला बिलासपुर