अरपा के पुनरुत्थान के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें-प्रदीप शर्मा
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि,योजना नीति और ग्रामीण विकास के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने अरपा नदी के विकास और उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर आज कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान श्री शर्मा ने अरपा नदी पर कार्य करने वाले सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। ज्ञात है की अरपा के पुनरुत्थान के लिए एक साथ अलग अलग विभागों के अंतर्गत कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। आज के बैठक में अरपा विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त पदाधिकारी भी शामिल हुए। अरपा नदी के सरंक्षण और संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न योजनांतर्गत कार्य संचालित है। बैठक में निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा को कार्ययोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में श्री शर्मा ने कहा अरपा नदी सिर्फ नदी नहीं है इसमें बिलासपुर की जन भावना शामिल है। अरपा के संरक्षण और संवर्धन को लेकर मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल संवेदनशील और संकल्पित है। उन्होंने कहा की सभी विभाग हर महीने अनिवार्य रूप से बैठक करके कार्यों की समीक्षा करें और जो कार्य चल रहें है उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करते हुए मासिक लक्ष्य तय करें। अरपा विकास प्राधिकरण में पदाधिकारियों की भी नियुक्ति हो गई है सभी आपस में समन्वय बनाकर एक साथ अरपा के संरक्षण के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा अरपा को प्रदूषण से बचाने के लिए नालों के पानी को ट्रीट करना ज़रूरी है उसके लिए निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा श्री शर्मा ने किया,इसके अलावा श्री प्रदीप शर्मा ने कहा की अरपा के सरंक्षण के लिए कार्य योजना में विशेषज्ञ और स्थानीय लोगों के सुझाव को शामिल करें साथ ही सभी अधिकारियों को इस अभियान में आमजन,सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने के निर्देश श्री शर्मा ने दिए। अरपा नदी के भौगोलिक सर्वे, अरपा नदी के उद्गम क्षेत्र एवं जलग्रहण क्षेत्र के चिन्हांकन, खनिज गतिविधियाें, अतिक्रमण, अरपा नदी में सीवरेज जल प्रवाह की रोकथाम व अरपा रिवाइवल के लिए किए जाने वाले कार्यों व गतिविधियों जैसे बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ श्री प्रदीप शर्मा ने चर्चा किया। अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय ने कहा की जनभावनाओं के अनुरूप अरपा नदी को संवारने के लिए कार्य किया जाए तथा समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए,सदस्य श्री महेश दुबे ने कहा की नदी को प्रदूषण से बचाने सभी मिलकर प्रयास करेंगे,साथ ही उन्होंने इस मुहिम में सभी दल एवं वर्गों को शामिल होने की अपील भी की। ज्ञात है की अरपा नदी में नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 13.67 किमी की लंबाई में 68 नालों के गंदे पानी को रोकने के लिए निगम और बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा तीन चरणों के तहत नाला और एसटीपी योजना पर कार्य किया जा रहा है.इसी तरह सिंचाई विभाग द्वारा भी अलग अलग प्रकार के 20 योजनाओं का निर्माण किया गया है,वन विभाग और पर्यावरण विभाग द्वारा भी कार्य किया जा रहा है। आज के बैठक में निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत जय श्री जैन,डीएफओ श्री कुमार निशांत,अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय,सदस्य श्री महेश दुबे,श्री नरेंद्र बोलर,श्रीमती आशा पाण्डेय,नगर निगम,सिंचाई विभाग,पंचायत विभाग,वन विभाग,पर्यावरण विभाग,खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।