योग प्रणाम से समस्त बीमारियों का निराकरण है- स्वामी नरेंद्र देव

 

बिलासपुर.  नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे स्विमिंग पूल के पास, बुधवारी बाजार मैं तीन दिवसी विशेष शिविर 28 जुलाई से 30 जुलाई तक का आयोजन हरिद्वार से पधारे पतंजलि योगपीठ के स्वामी नरेंद्र देव  के द्वारा लिया जा रहा है।
स्वामी नरेंद्र देव  प्रभारी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र भारत स्वाभिमान न्यास के केंद्रीय प्रभारी है ।

28 जुलाई सोमवार को प्रातः 6:00 विधिवत शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वामी नरेंद्र  के द्वारा योगिग जोगिग व प्राणायाम कराया गया तथा असाध्य रोगों को योग आसन के माध्यम से आसानी से स्वस्थ किया जा सकता है इसके योगासन उपाय व निराकरण के मूल तत्व को बताए गए ।

स्वामी की उपस्थिति में जड़ी बूटी युक्त पेड़ पौधे का वितरण जिला पतंजलि योग समिति के माध्यम से किया गया जिसका लाभ भाव उपस्थित जनसभा ने उठाया

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति द्वारा जिला पदाधिकारी व्यवसाय योग शिक्षक कार्यकर्ताओं का तीन दिवसी विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 28 जुलाई दिन सोमवार से 30 जुलाई बुधवार तक प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे में स्विमिंग पूल के पास, बुधवारी बाजार। किया जा रहा है।

उक्त शिविर में प्रमुख रूप से  गोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, डॉ० के. के. श्रीवास्तव प्रभारी पतंजलि योग समिति,  बाल गोविंद अग्रवाल मीडिया प्रभारी, विवेक कुमार प्रभारी युवा भारत,  संतोष सिरगिरी, प्रबल कुमार राय,  उत्तम दास मानिकपुरी,  होम सिंह साहू, एस० प्रभाकर,  एस.के. सरकार,  बी०पी० साहू,  राजेश कुमार मिश्रा,  बलवान सिंह, शंकर लाल, उमेश प्रसाद शर्मा,  डी० राज, श्री विनोद कुमार,  दिव्या प्रकाश,  किशोर कुमार वस्त्रकर,  मंतूराम,  प्रबल कुमार राय,  दीपक प्रसाद अग्रवाल,  सत्यदेव सिंह शाहिद भारी संख्या में पदाधिकारी भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति के उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!