October 5, 2023
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद ने किया चिकित्सकों का सम्मान
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद,लायन्स क्लब एवं आयुष विभाग समन्वित तत्वावधान में गीता देवी रामचन्द्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल , अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केंद्र मोपका बिलासपुर में सोत्साह सम्पन्न हुआ
बिलासपुर. इस शिविर में आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक,यूनानी तथा लाल पैथोलेब के द्वारा जाँच एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा शारीरिक बीमारियों का स्थायी निदान निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ.के.के. श्रीवास्तव,डॉ. ओंकार सिंह राजपूत,डॉ. रुक्मिणी कुर्रे,डॉ. रेखा जग्गा,डॉ. रश्मि जितपुरे,डॉ. कोमल डोटे,डॉ.विश्वनाथ पटेल,डॉ.सबा अहमद खान,डॉ. यशपाल सिंह ध्रुव,डॉ. लवकुमार श्रीवास्तव,डॉ. जमील अहमद सिद्दीकी और डॉ. सौम्या गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ ने शताधिक रोगियों का परीक्षण कर उन्हें तत्काल दवाइयां देकर समाधान किया। इन सभी चिकित्सकों की सेवा का सम्मान करते हुए उन्हें अस्पताल के सँभ मंच पर ही राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक ने भारतीय विकलांग चेतना और परिषद की अध्यक्षता,लायन प्रीतिपाल बाली के मुख्य आतिथ्य,लायन उमेश मुरारका, यशपाल सिंह आयुष विभाग प्रमुख और डॉ. प्रदीप शुक्ला के विशेष आतिथ्य में स्मृति-चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लाइन उमेश मुरारका के जन्मदिन को भी केक काटकर मनाया गया।सभी अतिथियों ने इस पुण्य कार्य की प्रशंसा की और लाइसेंस मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग देने का वचन दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र राजू अग्रवाल,विजय प्रवर्त्तन,मदन मोहन अग्रवाल ने तथा आभार प्रदर्शन नित्यानन्द अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर सर्वश्री अरविंद दीक्षित,गोविंदराम मिरी,डॉ.ए. के.यदु,डॉ.अनिता सिंह, आभा गुप्ता,विद्या गोवर्धन,कंचन पांडेय,बालगोविंद अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल,अजित सिंह पनेसर,वीरेंद्र अग्रवाल,हीरालाल अग्रवाल,ब्रजमोहन अग्रवाल,राधा किसानअग्रवाल,एस.पी.मिश्रा,दिवा कीर्ति टांक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।