August 22, 2021
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति खरसिया इकाई का हुआ गठन
रायगढ़/खरसिया. श्री सिद्धेश्वर नाथ नगरी बरगढ धाम के प्रागंण में आज दिनांक 21/8/2021 में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले अंतर्गत खरसिया इकाई में बैठक आहूत की गई थी जिसमे मुख्यातिथि राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा एवं रायगढ़ जिलाध्यक्ष नवरतन शर्मा की अध्यक्षता में खरसिया ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। इसके अलावा रायगढ़ जिले में जिला समिति में खरसिया के पत्रकारो को भी स्थान दिया गया सर्वसम्मति से खरसिया नैनानंद वैष्णव को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया व अन्य पदाधिकारीयो का भी चयन किया गया। इसी तारतम्य में जिला ईकाई का विकास कर, रमेश अग्रवाल, दयाशंकर दर्शन, टंकेश्वर राठौर, हेमेंद्र डनसेना,साजेश मनघोघर को बड़ी जवाबदारी दी गई।
खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष – नैनानंद वैष्णव
उपाध्यक्ष _ जय प्रकाश डनसेना
उपाध्यक्ष _ मोहन निषाद
सचिव _ तारेन्द्र डनसेना सहसचिव _ रवि पटेल
कोषाध्यक्ष _ कृष्ण गोपाल डनसेना
महामंत्री _ गुलाप डनसेना
महामंत्री _ नैमिष पटेल
महामंत्री _ अमित गोयल कार्यक्रम प्रभारी _ धीरज राठौर
मिडिया प्रभारी _ मंगलेश डनसेना
मिडिया प्रभारी – कबीरशरण दीवान