सर्वदलीय-जन संगठनों ने वांगचुक की रिहाई की मांग की
बिलासपुर. लेह लद्दाख के जन नेता सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुक के निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संयुक्त मंच ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
सर्वदलीय एवं जनसंगठनों के सयुक्त मंच ने संयोजक रवि बैनर्जी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मु जी के नाम बिलासपुर जिलाधीश संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौपकर मांग की कि लद्दाख एवं हिमालय के पर्यावरण के लिए लम्बे समय से संघर्षरत सोनम वांगचुक प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रसिद्ध पर्यावरणविद जिन्हे अनेको अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार उनके कार्यो को लेकर मिल चुका है। सोनम वांगचुक को अचानक लद्दाख को पुर्ण राज्य का दर्जा की मांग करने को लेकर 2़6 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो कि असवैधानिक एवं तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही है। हम सभी संयुक्त मंच के माध्यम से महोदया आपसे मांग करते है कि गिरफ्तार सोनम वांगचुक को निःशर्त रिहा किया जाये लद्दाख कि समस्या पर सभी पक्षो के साथ संवाद प्रारंभ किया जाये न्यायोचित मांगो को सुनकर उसका समाधान निकाला जाये। लोकसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनतापार्टी द्वारा लद्दाख की जनता से किया गया वादा पूर्ण किया जाये। नागरिक समाज की ओर से हम आप से मांग करते है कि विधि सम्मत नागरिक अधिकार लद्दाख सहित पूरे देश में बहाल हो नागरिकों की अधिकारों की सुरक्षा हेतु आपका हस्तक्षेप होना चाहिए।
रेल्वे परिक्षेत्र में लगने वाली फटाका बाजार स्कूल मंदिर परिसर से दूर सुरक्षित स्थान पर स्थांतरित किया जाये।
संयुक्त मंच ने जिलाधीश बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि रेल्वे क्षेत्र में संचालित फटाका बाजार शिक्षा परिसर बंगाली स्कूल उड़िया स्कूल एवं मंदिर परिसर मॉ काली मंदिर भवगवान जग्गनाथ मंदिर एवं भगवान बालाजी मंदिर के पास है कृपया इसे स्थानांतरित कर नार्थ इंस्टीट्यूट (एनई फूटबाल ग्रांउण्ड) का मैदान जो कि रिहासी क्षेत्र से अलग है इसलिए फटाका बाजार को जिसमें लगभग 80 दुकाने संचालित होती है एनई ग्राउंड मे लगाया जाये।
कलेक्टर बिलासपुर में दोनों ही ज्ञापनों पर विधि सम्मत कार्यवाही की बात कही और प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि आप सबकी भावनाओं का ध्यान रखा जायेगा। कलेक्टर बिलासपुर ने राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन को आगे प्रेषित करने हेतु आदेशित कर दिया।
ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से संयोजक रवि बैनर्जी किसान सभा के नंद कुमार कश्यप सीपीएम से सुखऊ निषाद गणेश निषाद सीपीआई के पवन शर्मा कांग्रेस से राकेश शर्मा अभयनारायण राय संयुक्त मंच के एस.के. जैन मजहर खान पीके राही आरएल सूर्यवंशी अधिवक्ता सौकत अली शामिल रहे।