कांग्रेस नेता के घर पर पथराव करने की धमकी देने वालों के विरोध में सर्वदलीय बैठक का हुआ आयोजन
बिलासपुर. ज्ञात हो कि 29 तारीख को नेहरू चौक मे कुछ लोगों के द्वारा जिस प्रकार से SC-ST की धारा 3 दिन के अंदर न लगाने पर पंकज सिंह के घर में पथराव की धमकी सीधे तौर पर शासन प्रशासन को दी गई है,यह सर्वथा अनुचित है,जिसके विरोध में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है.
जिसमे सभी ने सर्वसम्मती से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि सभी को विरोध का अधिकार है लेकिन विद्रोह का नही,किसी भी इस तरह के बयान जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्पूर्ण हनन’ और सामाज मे शांति भंग करने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के लिए 04 अक्टूबर सोमवार को सभी प्रशासन को ज्ञापन सौपा जाएगा.
इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि जो बिलासपुर के सौहार्दय और प्रेम को बिगाड़ने की साजिश रच रहे उनको कभी सफल होने नही दिया जाएगा और उनके विरोध में पूरा बिलासपुर का हर वर्ग एकजुट खड़ा रहेगा. देखा गया है कि बिलासपुर में हमेशा प्रेम भाव एक दूसरे के समाज धर्म को लेकर आदर और सम्मान की भावना है जिसे हम सभी निरंतर बनाए रखना चाहते है.
इस बैठक मे कांग्रेस से महेश दुबे, शिवा मिश्रा, प्रेमचंद जायसी, सुनील शुक्ला, नागेंद्र राय, शहजादी कुरेशी,फिरोज कुरेशी, संदीप बाजपेयी, अखिलेश गुप्ता,शेखर मुदलियार, संतोष कौशिक, नीरज राजा अवस्थी, राजेन्द्र साहू, ओम पांडेय, काशी रात्रे, चुट्टू अवस्थी, आशीष मोनू अवस्थी, हनी जायसवाल, अनुराग पांडेय, अंकित गौरहा, नवीन दुबे, कमल सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह, गोपाल दुबे, अमित दुबे, राहुल राय, भुनेश धीरज, देवेंद्र कृष्णन, ऋतुराज भार्गव,रघुराज भारती, मनीष अग्रवाल, दुर्गा सोनी, विजय ताम्रकार, मनीष दीक्षित, रोहित मिश्रा, चंदू मिश्रा, अभिजीत रिंकू बत्रा, शैलेन्द्र यादव, रौशन सिंह, बेनी प्रसाद गुप्ता, सुधीर खंडेलवाल, प्रमोद सिंह, अतुल सिंह, युगल शर्मा सहित बिलासपुर के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे.