आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

कोलंबो. श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे प्रदर्शनों के बीच बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में महिंदा राजपक्षे का बेटा नमल राजपक्षे (Namal Rajapaksa) भी है. इसके अलावा सहयोगी पार्टी के महासचिव ने भी इस्तीफा दे दिया है.

सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट (Economic Crisis) की वजह से चल रहे प्रदर्शनों के बीच श्रीलंका के केंद्रीय मंत्री परिषद के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. सिर्फ प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ही अपने पद पर बने हुए हैं. उनके इस्तीफा देने की खबरों का महिंदा राजपक्षे की पार्टी खंडन कर चुकी है.

पीएम के बेटे ने भी छोड़ा केंद्रीय मंत्री का पद

गौरतलब है कि श्रीलंका में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध करने वाले प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नमल श्रीलंका के केंद्रीय खेल मंत्री थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!