February 15, 2022
समय सीमा के भीतर हो सभी काम,निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग का एमडी ने किया निरीक्षण
बिलासपुर. कलेक्टोरेट परिसर में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे मल्टीलेवल कार पार्किंग का एमडी अजय त्रिपाठी ने किया निरीक्षण। इस दौरान एमडी श्री त्रिपाठी ने कार्य की गति को बढ़ाने और समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदार को दिए। इस दौरान एमडी ने अधिकारियों के साथ घूमकर निर्माणाधीन स्थल का मुआयना किया।ज्ञात है की शहर का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाका नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास का क्षेत्र है जहां पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। चूंकि सभी शासकीय कार्यालय,न्यायालय इसी इलाके में है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.मल्टीलेवल कार पार्किंग के बन जाने से पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या निजात मिलेगी।
योजना एक नज़र में
कलेक्टोरेट परिसर में लगभग 25 हजार वर्गफीट में 13 करोड़ 99 लाख रूपये की लागत से बनाए जा रहें मल्टीलेवल कार पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया जा रहा है.जिसमें 250 कार और 250 बाइक पार्किंग की क्षमता होगी। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया जाएगा तथा आपातकालीन व्यवस्था के तहत फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।