मानसिक प्रताड़ना का आरोप, एस पी रजनेश सिंह से की गई मामले की शिकायत
बिलासपुर. जिले के सरकंडा बंधवापारा क्षेत्र के निवासी निलेश सिंह ठाकुर जिनका मूल निवास मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम मुड़पार हैं, उन्होंने बिलासपुर के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, व एस पी रजनेश सिंह से मामले की शिकायत की है, बताते चले कि श्रीकांत वर्मा मार्ग पर स्थित एक व्यक्ति जो कि एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं, उनसे यूपीआई के माध्यम से पैसे लिए व उनको ब्याज के तौर पर बीच बीच में रकम वापस भी करते गए, लगभग पांच किश्तों में पैसों का लेन देन किया गया, व रकम वापस करते समय कुछ पैसे यूआपीई के माध्यम से अदा किया गया व कुछ का नगद के तौर पर किया गया, पैसे देते समय स्टाम्प पर लिखा पढ़ी करवाया गया, व लगभग पांच ट्रांजेक्शन करने हुए पांच पांच स्टाम्प का प्रयोग किया गया, व बीच बीच में रकम पीड़ित के द्वारा वापस भी किया गया है, पीड़ित का यह कहना है रकम वापस करते समय पीड़ित से पुराने स्टाम्प को रदद कर दिया हूं कहा गया, जिस अवसर का लाभ उठाते हुए पीड़ित को लगातार फोन पर धमकी गाली गलौच किया जा रहा है जिससे कि पीड़ित का पूरा परिवार सदमे में है, बताते चले कि पीड़ित ने सरकंडा थाने में जाकर इस बात की जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की गई है, पुलिस मामले की छान बिन में जुट गई है,