November 7, 2022
कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं जनहित के कार्यों में जुड़ाव माता-पिता से सीखा : जयंत मनहर
सीपत. प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जयंत मनहर ने मस्तूरी विधानसभा का सीपत क्षेत्र के पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात में कहा कि हमारा परिवार कांग्रेस पार्टी के प्रति हमेशा से समर्पित रहा है l यह पार्टी हमारी मातृ संस्था है । कांग्रेस पार्टी ने मेरे पिता स्व.भगत राम मनहर एवं मेरी माँ श्रीमती कमला मनहर जी को जनता की सेवा करने का अवसर दिया था , हम कृतज्ञ हैं। मेरे दादा मेरे पिता एवं मेरी माता सहित हमारे पूरे परिवार से मैने जनता की सेवा का संस्कार पाया है । मेरा भी यही उद्देश्य है कि उनके पद चिन्हों पर चलूं। आप सभी का मुझे आशिर्वाद मिलती रहे। छत्तीसगढ़ में आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी की सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना मैं अपना दायित्व समझता हूँ। और कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ समाज में जरूरत मंद लोगों को जरूर मिले कोई भी न छूटे इस प्रयास को मैं अपना उद्देश्य मानता हूं। मनहर ने सीपत प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों को दीपावली व नव वर्ष 2023 का अग्रीम शुभकामनायें दिया और कहा कि पत्रकार समाज में समाज का एक दर्पण की तरह है । जबकि प्रेस क्लब में उपस्थित पत्रकारों द्वारा श्री जयंत महनर का आभार माना गया l इस अवसर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव रवि श्रीवास भी उपस्थित थे। सीपत प्रेस क्लब में अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,कासिम अंसारी, हिमांशु गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,नाजिर मोहम्मद,चंद्रप्रकाश गुप्ता,धर्मेंद्र पांडेय,अंजनी साहू, व पंकज विशाल की उपस्थिति रही l